उरई, नवम्बर 20 -- उरई। ब्लॉक संसाधन केंद्र मड़ोरा समेत जिले के कई ब्लॉक में कक्षा एक से 12वीं के दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर लगाकर उपकरणों के वितरण को उनका मापन कर चिन्हित किया गया। शिविर में 215 बच्चों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया इन्हें 19 जनवरी को बीआरसी मड़ोरा में ही उपकरणों का वितरण किया जाएगा। बीएसए चंद्र प्रकाश के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवदीन चौधरी के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों का मापन किया गया। 215 बच्चों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। एल्मिको कानपुर से राजीव कुमार ऑडियोलॉजिस्ट, पिंटू कुमार, पवन राणा, मोहनलाल, मुकेश ने बच्चों का चिन्हांकन किया। अ उपकरण वितरण 19 जनवरी को बीआरसी केंद्र मरोड़ा में होगा। स्पेशल एजुकेटर कपूरी देवी, नीरज पांचाल, जगत सिंह पाल, ईश्वर चंद, संदीप दीक्षित, अंकित कुमार, ब्रह्मानंद र...