मिर्जापुर, फरवरी 28 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड परिसर में कैंप लगाकर दिव्यांगों को उपकरण मुहैया कराने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में 55 दिव्यांगों को उपकरण के लिए चिह्नित कर पंजीकरण किया गया। वहीं 20 दिव्यागों का प्रमाण पत्र बनाया गया। विकासखंड लालगंज परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र के दिव्यांगों को उपकरण दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए बुलाया गया था। इसमें दर्जनों दिव्यांग बगैर रजिस्ट्रेशन कराए ही वापस चले गए। वे पूरे दिन सहज जनसेवा केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए चक्कर काटते रहे, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। वही कैंप में 55 दिव्यांगों को उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार पाठक ने बताया कि दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर और बैटरी रिक्शा मुफ्त दिया जाएगा। बैटरी रिक्शा ...