बलिया, नवम्बर 11 -- बलिया। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छह से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों में सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एलिम्को कानपुर के सहयोग से बीआरसी रसड़ा में परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रवण बाधित सात, अस्थि बाधित 70 तथा दृष्टि बाधित 25 बच्चे यानि कुल 102 बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चों का चयन एलिम्को टीम के सदस्य डॉ. फैसल करीम, डॉ आनंद, गजेन्द्र, अभिषेक द्विवेदी द्वारा किया गया। चयनित बच्चों में 22 दिसम्बर को को उपकरण उपस्कर वितरित किया जाएगा। इस मौके पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ओम प्रकाश सिंह, स्पेशल एजुकेटर्स जितेंद्र सिंह, विंदुराज,अखिलेश यादव, राधेश्याम यादव , नीलम सिंह सहित सभी स्पेशल एजुकेटर्स थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...