औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- बारुण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में केशव सिंह उच्च विद्यालय परिसर में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों का उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित की गई। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखा सहायक कुश कुमार, प्रशिक्षिका शोभा कुमारी, मध्य विद्यालय, इंग्लिश के शिक्षक संजय कुमार, अजय कुमार ने दीप जला कर किया। प्रशिक्षण के क्रम में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के उद्देश्यों और उसके कार्य प्रणाली की विशेष जानकारी दी गई। प्रत्येक माह प्रोजेक्ट को पूर्ण करने और उसे दीक्षा एप पर लोड कर उससे संबंधित सभी पहलुओं के निर्देशों को पूरा करते हुए फोटो को अपलोड करना है। तकनीकी सहायता के लिए तकनीकी टीम का गठन किया गया है। तकनीकी टीम के स...