दरभंगा, अगस्त 15 -- बेनीपुर। कर्पूरी सभा भवन बेनीपुर में बुधवार को स्थानीय सीओ अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्व महा-अभियान के तहत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले जमीन के कागजात में सुधार राजस्व विभाग आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में जमाबंदी, परिमार्जन, उतराधिकार नामांतरण, बटबाड़ा नामांतरण कार्य सहित प्रपत्र वितरण, शिविर आदि की जानकारी दी गयी। इस दौरान प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, नगर परिषद के मुख्य पार्षद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा सोहन, भाजपा नेता रजनीश सुंदरम, पूर्व उपप्रमुख प्रेम कुमार झा, गंगा विष्णु महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...