उन्नाव, नवम्बर 13 -- किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की 21 वीं किश्त पर संकट बन सकता है। नवंबर में किश्त की राह देखने वाले 2 लाख 55 हजार 223 किसानों को रजिस्ट्री न कराने से हरजाना किश्त का लाभ न पाने से चुकाना पड़ सकता है। विभाग ने इस कवायद को पूरा न कर पाने वाले किसानों को तत्काल जन सुविधा केन्द्रों पर जाकर इसे पूरा कराने का फिलहाल अभी मौका दिया है। आगे रजिस्ट्री न कराने वाले किसान स्वयं किश्त न पाने के जिम्मेदार ठहराए जाएंगे। जनपद में कुल किसान 5 लाख 54 हजार 998 है। इसमें सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या 5 लाख 35 हजार 627 है। जिसमें 2 लाख 80 हजार 404 ने रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करा ली है। जबकि 2 लाख 55 हजार 223 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराने में अभी तक दिलचस्पी नहीं है। इसके चलते किसानों को अगली किश्त से भी वंचित ...