उन्नाव, अक्टूबर 13 -- उन्नाव, संवाददाता। सोशल मीडिया पर रविवार देर रात सीसी कैमरे में कैद 3.10 मिनट का मारपीट का वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बना रहा। वायरल वीडियो पुरवा कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है और पुरवा पुलिसिंग पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। कैमरें के फुटेज ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। फुटेज में कुछ दबंग युवक एक व्यक्ति की सरेराह बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने युवक को बीच सड़क पर लात-घूसों से जमकर पीट डाला। हालांकि हिंदुस्तान अखबार ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज मोहल्ले के पास की बताई जा रही है। मारपीट की यह वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही देर मे...