उन्नाव, नवम्बर 29 -- माखी थानाक्षेत्र के सरौंहा गांव के रहनेवाले शकील ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी मां कमरोशन पिता मो. रफीक की तीसरी पत्नी हैं। पिता मोहम्मद रफीक से मंगलवार दोपहर पुश्तैनी भूमि और घर के बंटवारे को लेकर कहा तो वह बेटे अजमेरी व साहिल मां कमरोशन के साथ लाठी से हमला कर दिया। बचाने पहुंची पत्नी खतीजा के साथ भी मारपीट की। मारपीट में दोनों घायल गए। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पति-पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...