उन्नाव, जून 2 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नरी मार्ग पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार के बाइक में टक्कर मारने से युवक की मौत व साथी जख्मी हो गया। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचलगंज थाना क्षेत्र के शंकरखेड़ा गांव के रहने वाले प्रकाश का 22 वर्षीय बेटा साहिल अपने एक मित्र के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। तभी शेखपुर नरी के पास एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में साहिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत घायल युवक को एंबुल...