उन्नाव, नवम्बर 29 -- छत पर काम कर रही महिला अचानक छत से गिरकर घायल हो गई। परिजन उसे सीएचसी लाए, जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बड़ौर गांव निवासी जगदीश के मकान की छत की मरम्मत का काम चल रहा है। शुक्रवार को जगदीश की पत्नी आरती भी काम में मदद कर रही थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर छत से नीचे गिरकर घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...