नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- उन्नाव दुष्कर्म मामले सुप्रीम कोर्ट की रोक हाईकोर्ट के लिए एक तरह से झटका है शशि थरूर, सांसद, कांग्रेस शीर्ष कोर्ट का फैसला किसी अपराधी के लिए झटका नहीं, बल्कि उस पीड़िता के संघर्ष और साहस की जीत है किरण बेदी, पूर्व उपराज्यपाल सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्पष्ट करता है कि कुलदीप सिंह सेंगर जेल में ही रहेगा, एक बड़ी उपलब्धि है। अलका लांबा, महिला विंग प्रमुख, कांग्रेस एक नाबालिग के खिलाफ हुई इस बेहद क्रूर घटना में न्याय बिना किसी समझौते के होना चाहिए। स्वाति मालीवाल, राज्यसभा सांसद हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करते हैं। बृंदा करात, नेता, सीपीआई (एम) मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं। इससे पूरे देश में यह संदेश गया कि कुलदीप सेंगर को खराब वकालत की वजह से राहत मिली थी। अजय राय, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष...