पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी महिला ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 16 नवंबर को सुबह 11 बजे वह और उसके पति घर से बाहर गए हुए थे। घर पर उसकी 16 वर्षीय पुत्री अकेली थी। इस दौरान उन्नाव जिले के ग्राम हमी खेड़ा निवासी अजीत गौतम पुत्र कल्लू उसके घर आया और उसकी पुत्री को बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया। उसकी पुत्री अपने घर से 12 ग्राम सोना और 900 ग्राम चांदी के जेवर भी ले गई है। उसने अपनी पुत्री की काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी न्यूरिया सुभाष मावी ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...