लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उपखंड अधिकारी (एसडीओ), विद्युत वितरण उपखंड-पुरवा, उन्नाव अनिल कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम, लखनऊ की प्रबंधक निदेशक रिया केजरीवाल ने की। प्रबंध निदेशक ने चार नवंबर को उन्नाव का निरीक्षण किया था। उस दौरान सक्सेस स्टोरी के लिए चयनित क्षेत्र मंगलखेड़ा में स्थापित 400केवीए के ट्रांसफार्मर में कई कमियां मिली थीं। इन कमियों में ट्रांसफार्मर पर फेंसिंग न होना, न्यूट्रल और बॉडी की उचित तरीके से अर्थिंग न होना, ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए स्थापित एमसीवी जली मिलना, जिसे बदलने के लिए उक्त अधिकारी ने सार्थक प्रयास नहीं करना, एचटी जंफर डबल पोल से बुशिंग राड तक उचित तरीके से नहीं लगना, एलटी साइड सर्किट का निर्माण एवं केबिल लेइं...