आजमगढ़, फरवरी 15 -- आजमगढ़, संवाददाता। सुखदेव पहलवान स्टेडियम में आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को उन्नाव की टीम ने आजमगढ़ को करा दिया। इसके साथ ही अन्य मुकाबलों में बलिया, वाराणसी और गाजीपुर की टीमें भी विजयी रहीं। पहला मैच वाराणसी और मऊ के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी ने मऊ को 10-00 से पराजित किया। वाराणसी की तरफ से अमृता ने शानदार चार गोल, शालिनी और आंचल ने तीन-तीन गोल किए। मैन आफ द मैच का पुरस्कार अमृता को दिया गया। दूसरा मैच बाराबंकी और गाजीपुर के बीच खेला गया। गाजीपुर ने बाराबंकी को 5-0 से पराजित किया। बाराबंकी की तरफ से महक ने दो, माहिनी, कोमल और नीतू ने एक-एक गोल किए। महक को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। तीसरा मैच आजमगढ़ और उन्नाव के बीच खेला गया। उन्नाव की टीम ने आजमगढ़ को 3-0 स...