हरदोई, फरवरी 17 -- हरदोई। टड़ियावां पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने उन्नाव के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। निशानदेही पर चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सात जनवरी को टड़ियावां थानाक्षेत्र के गौरा डांडा गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें दुकान से एक सोलर प्लेट, एक बैट्री व नगदी चोरी करने की बात बताई थी। घटना का खुलासा करने के लिए सर्विलांस स्वाट टीम को भी लगाया गया। टीम ने उन्नाव के थाना बिहार क्षेत्र के गांव सराय मनीहार निवासी राज बहादुर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने चोरी की बात को कबूल किया। उसकी निशानदेही पर एक इनवर्टर, एक सब्बल, एक प्लास, एक पेचकश, दो मोबाइल घटना में प्रयुक्त एक कार और 7400 नगद और तमंचा बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ के दौरान ही बेनीगंज कोत...