कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के किसानों को उन्नत और आधुनिक सब्जी उत्पादन से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आत्मा, कटिहार द्वारा पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए 30 प्रगतिशील किसानों एवं एक पदाधिकारी को सोमवार को नालंदा जिले के चंडी स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स के लिए रवाना किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से सब्जी की खेती, अधिक उत्पादन और बेहतर आय के अवसरों से जोड़ना है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत किसानों को उन्नत किस्मों के बीज, नर्सरी प्रबंधन, पोलीहाउस एवं नेटहाउस तकनीक, ड्रिप एवं ्प्रिरंकलर सिंचाई, एकीकृत कीट प्रबंधन, जैविक खाद का उपयोग, रोग नियंत्रण तथा कटाई के बाद भंडारण और मार्केटिंग की आधुनिक विधियों की जा...