बोकारो, दिसम्बर 17 -- बेरमो। केबी कॉलेज बेरमो द्वारा गोद गांव नावाडीह प्रखंड के कंजकीरो में मुखिया ललिता देवी की अध्यक्षता में तथा प्राचार्य लष्मी नारायण के निर्देश पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। उन्नत भारत अभियान के कॉर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने उन्नत भारत अभियान के उद्देश्यों को पंचायत सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों को बतलाया। कहा कि देश के उच्च शिक्षण संस्थाओं को ग्रामीण भारत से जोड़ना है ताकि केबी कॉलेज अपने ज्ञान, कौशल व संसाधनों का उपयोग करके ग्रामीण समुदायों की सामाजिक आर्थिक समस्याओं की पहचान कर सके और उनके स्थायी समाधान विकसित कर सके जिससे आत्मनिर्भर व समृद्ध ग्रामीण भारत का निर्माण हो सकेगा। अभियान के सब कॉर्डिनेटर डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि उन्नत भारत अभियान ग्रामीण व शहरी (ज्ञान संस्थानों) भारत के बीच एक सेतु का ...