किशनगंज, फरवरी 20 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि किसान कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर एवं उन्नत खेती कर आमदनी बढ़ा सकते हैं,किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि विभाग कई योजनाएं चलाया रही है एवं तकनीकी सहयोग भी प्रदान कर किसानों को जागरूक कर रहे हैं। किसान योजनाओं से लाभान्वित होकर उन्नत तकनीक से खेती कर फसल उपज से अपनी आमदनी बढ़ाएं। उक्त बातें किसान मेला सह प्रदशर्नी का शुभारंभ करने के दौरान जिला पदाधिकारी विशाल राज ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा। किशनगंज शहर से सटे खगड़ा स्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर में बुधवार को दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदशर्नी का शुभारंभ जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन एवं बहादुरगंज विधायक मो. अंजार नईमी आदि शामिल थे। किसान मेला-सह-प्रदश...