बदायूं, फरवरी 20 -- बुधवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी के नेतृत्व में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपेंद्र कुमार, तकनीकि अधिकारी अमित कुमार तिवारी व सोनवीर सिंह ने एक दिवसीय किसान गोष्ठी की। यह कार्यक्रम सीएसआईआरसी मैप अनुसंधान केंद्र पंत नगर (डीएसटी वित्तपोषित जीएपी 533) परियोजना के तहत किया गया। इस दौरान डॉ. दीपेंद्र कुमार ने किसानों को उन्नत खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दीं। यहां उन्नत किसान निखिलेश कुमार पाठक, राजटिकौली के उन्नत किसान सुधीर कुमार उपाध्याय, रजनीश कुमार मिश्रा, विकलेश कुमार मिश्रा, राजेश यादव सहित ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...