संभल, जनवरी 11 -- थाना कुढ फतेहगढ़ के गांव बलकरनपुर में रविवार की सुबह दुकानदार ने ग्रामीण को उधार सामान देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण व उसके परिजनों ने दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की ओर से थाने में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । गांव बलकरनपुर निवासी विपिन पुत्र नाथूलाल गुप्ता की परचूनी की दुकान है । विपिन ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 8.30 बजे अपनी दुकान पर बैठा था। बडा भाई पवन कुमार गुप्ता नाली साफ कर रहा था। उसी समरा दुकान के पास रहने वाले भूपेन्द्र शर्मा दुकान पर आये और उधार सौदा मांग ने लगे म विपिन कुमार ने यह कह कर सामान देने से इंकार कर दिया कि पिछले पैसे अब तक नहीं दिये है । इसी बात का बुरा मानकर भूपेन्द्र शर्मा ने विकास शर्मा व अपने चचेरे भाई रानू शर्मा, बाबू शर्मा, अमित शर्मा, सुमित शर्मा क...