हापुड़, जुलाई 9 -- कोतवाली हापुड़ क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन के पास एक कैफे में घुसकर कुछ युवकों ने उधार सामान न देने पर व्यक्ति को जमकर पीट कर घायल कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला भंडापट्टी निवासी अलीम ने बताया कि उसका बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन के पास बीबीए के नाम से केफे है। सोमवार की शाम पांच बजे वह कैफे पर बैठे हुए थे। आरोप है कि इसी बीच सुफियान निवासी मोहल्ला सिकंदरगेट अपने तीन साथियों को साथ लेकर जबरन उनके कैफे में घुस आया था। इस दौरान आरोपियों ने गाली गलौज कर उन्हें जमकर मारपीट कर घायल कर दिया ता। भाई नदीम व शहजाद ने उन्हें किसी तरह आरोपियों से बचाया था। ...