बदायूं, फरवरी 25 -- क्षेत्र के गांव खंडुआ के रहने वाले मोनू पुत्र प्रमोद जोशी रोनाई कुंदन स्थित देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन हैं। 23 फरवरी शाम सात बजे गांव रियोनाई कुंदन के मुकेश, ओमशंकर, ओमवीर और हरिओम ठेके पर आए और उधार शराब मांगने लगे। जब मोनू के मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मोनू ने की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...