बिजनौर, सितम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने अपने गांव के व्यक्ति के विरुद्ध सुनगढ़ के रास्ते मे उधार के रुपये मांगते हुए मारपीट व जंगल मे मुंह बंद कर ले जाते हुए कपड़े फाड़ने की रिपोर्ट लिखाई है। शनिवार को गांव हीमपुर प्रथ्या निवासी जोगेंद्र सिंह की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार की शाम को वह दूसरे गांव सुनगढ़ से काम करके रही थी। रास्ते मे उसके गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह पुत्र टेकचन्द जिसके उस पर 2000 रूपये उधार हैं। ओमप्रकाश ने अचानक सुनगढ़ से आते हुए रास्ते मे रोका और 2000 रूपये देने को कहा। 20 तारीख को रुपये देने का वादा करने पर भी ओमप्रकाश ने उससे गाली गलोंच व मारपीट कर उसे जगंल मे मुह बंद करके लेकर जाने लगा व उसके कपड़े भी फाड़ दिये। पीड़िता ने थाने जाकर कानूनी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट लिखाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...