बरेली, जून 10 -- दबंगों ने उधार लेकर 12 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में पूर्व प्रधान समेत तीन आरोपियों पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कटरा चांद खां निवासी वीना श्रीवास्तव का कहना है कि बेटे प्रियांशु के मित्र कैंट के गांव बारीनगला निवासी मोहन स्वरूप ने डेढ़ साल पहले जमीन खरीदने के लिए उनसे 12 लाख रुपये उधार लिए। यह रकम उसने एक माह में लौटाने का वादा किया। इसके बाद मोहन ने फोन उठाना बंद कर दिया। वह उसके घर पहुंची तो आरोपी ने चेक दे दिए लेकिन खाते में रकम न होने पर बाउंस हो गए। उन्होंने फिर तकादा किया तो मोहन स्वरूप उन्हें और बेटे की हत्या कराने की धमकी देने लगा। उन्होंने थाने में शिकायत की तो मोहन स्वरूप, उसके पिता राम बहादुर और चाचा पूर्व प्रधान सोहनलाल ने एक जनवरी 2025 तक का समय मांगा। मगर रकम नहीं लौटाई। दो मई को वे लोग आ...