गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद। कारोबारी से चचेरे भाई ने 55.30 लाख रुपये उधार लिए थे, जो अब तक नहीं लौटाए। मामले में पीड़ित ने कविनगर थाने में अपने चचेरे भाई गौरव गर्ग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, दिनेश गर्ग की बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी है। वह इसमें प्रोपराइटर और पार्टनर हैं। उन्होंने शिकायत देकर बताया कि गौतमबुद्ध नगर निवासी चचेरे भाई गौरव गर्ग ने जरूरत बताकर उनसे वर्ष 2011 से साल 2014 के बीच कई बार में 56 लाख रुपये उधार लिए। पहली बार एक अप्रैल 2011 को 1.35 लाख रुपये उधार लिए थे। इसके बाद लगातार उधार लेता रहा। उधार दी गई रकम अकाउंट लेजर में भी दर्ज है। आरोपी से कई बार रकम देने के लिए कहा, लेकिन उसने सिर्फ 70 हजार रुपये ही वापस दिए, जबकि अब भी उसके पास उधार दी गई रकम में से 55.30 लाख रुपये बकाया हैं। आरोप ...