सुल्तानपुर, अक्टूबर 1 -- कूरेभार संवाददाता। मिश्र का पुरवा गांव में एक महिला को उधर का पैसा वापसी नहीं देने पर व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर अंजाम भुगतने की धमकियां दी है। इस पर पीड़ित महिला ने मैसेज भेजने वाले पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए किसी से कोई लेनदेन नहीं करने की बात कही है। कूरेभार थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्र का पुरवा मजरे लोकेपुर निवासी रूबी मिश्रा पत्नी विद्या प्रकाश मिश्रा ने अज्ञात व्यक्ति पर फोन कर धमकी देने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उनके मोबाइल नंबर पर आए एक व्हाट्सएप संदेश में 50 हजार रुपये के लेन-देन का जिक्र था। संदेश को नजरअंदाज करने के बाद एक अज्ञात नंबर से लगातार फोन आने लगे। कॉल करने वाला व्यक्ति रुपये लौटाने का दबाव बना रहा है और रुपए न लौटाने पर गंभीर परिणाम भुगतने ...