गोरखपुर, मार्च 12 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के ग्राम सभा नौतन निवासी एक व्यक्ति अपने परिचित द्वारा जरूरत बता पैसा मांगने पर पैसा दे दिया। कुछ दिन बाद पैसा वापस मांगने पर मारपीट करने लगा। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, नौतन निवासी नफीस सिद्दीकी द्वारा चिलुआताल पुलिस को बताया कि ग्राम सभा के ही कौसर अली ने विश्वास में लेकर जरूरत बताकर ढाई लाख रुपये लिए थे। अब रुपये वापस मांगने पर मारपीट किए और धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...