बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है। पुरानी बस्ती के मंझरिया शुक्ल निवासी राजकुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी सत्यम सिंह ने उनसे पैसा उधार लिया था। गत 30 अक्तूबर को दिन में अपना पैसा मांगा तो उसने डारीडीहा चौराहे पर बुलाया। चौराहे पर पहुंचने पर सत्यम समेत तीन लोगों ने मिलकर मारापीटा। साथ ही शिकायत करने पर गाड़ी चोरी के मुकदमे में फंसाने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी सत्यम सिंह, धीरू सिंह और शुभम सिंह पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...