बरेली, जून 10 -- बारादरी क्षेत्र निवासी महिला दुकानदार का कहना है कि 26 मई को एजाजनगर गौटिया का नासिर उनकी दुकान पर उधार आटा-चावल लेने आया। उन्होंने पुराना बकाया मांगते हुए सामान देने से इनकार कर दिया। इस पर वह धमकाने लगा। कुछ देर बाद नासिर अपने बेटे आसिब, मोनू, सादाब और पांच-छह अज्ञात के साथ दुकान में घुस आया। उनसे मारपीट और रेप की कोशिश की। उनके गल्ले में रखे 21 रुपये भी निकाल लिए। पुलिस के आने पर आरोपी भाग निकले। इस मामले में उन्होंने एडीजी से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...