फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारत कॉलोनी में सामान उधार न देने पर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दुकान पर पथराव कर दिया। दुकानदार ने किसी तरह अपनीजान बचाई। लेकिन, उसके बेटा और पत्नी को चाेट लग गई। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भारत कॉलोनी निवासी जगवीर अपने घर में किराने की दुकान चलाते हैं। आस-पड़ोस के लोग उनसे सामान खरीदतेहैं। उनके घर से कुछ दूरी पर रहने वाला एक व्यक्ति भी सामान लेकर जाता था। बुधवार रात को भी यह व्यक्ति सामान लेने के लिए पहुंचा। दुकानदार का आरोप है कि यह व्यक्ति शराब के नशे में था और सामान उधार देने के लिए दबाव बना रहा था। जब दुकानदार ने सामान उधार देने से मना किया तो यह व्यक्ति कुछ देर में आने की कहकर वहां से चला गया। करीब 10 मिनट बाद यह व्यक्ति अपने 10-12 साथियों ...