गोंडा, मार्च 18 -- करनैलगंज, संवाददाता। परचून की दुकान पर सामान लेने के बाद उधार न करने पर एक युवक अपने परिजनों के साथ मिलकर दुकानदार से अभद्रता करते हुए जानमाल की धमकी दे डाली। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कुम्हरगढ़ी निवासी अंकित गोस्वामी ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि पावर हाउस के पास उसकी बाबा पूजन भंडार के नाम से परचून की दुकान है। बीते 15 मार्च की शाम को दलईपुरवा बांसगांव निवासी सत्यम तिवारी अपनी मां और दो भाइयों के साथ उसके दुकान पर आए। सामान लेने के बाद पैसा मांगने पर उधार करने को कहा मना करने पर वह लोग अपशब्द कहते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। यही नहीं आरोपी ने कहा कि मेरे पिता पुलिस में हैं तुम्हारी दुकान बंद करवा कर फर्जी मुकदमे में जेल भेजवा देंगे। तभी से दुकानदार डरा सहमा है। कोतवाल श्र...