नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। क्राइम ब्रांच ने भारत नगर इलाके में दो माह पहले हुई हत्या के आरोपी अंकुर को शुक्रवार को लोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उधार नहीं लौटाने पर भाइयों के साथ मिलकर पड़ोसी की हत्या की थी। डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा की टीम अंकुर की तलाश में जुटी थी। इस बीच अंकुर के लोनी इलाके में छिपे होने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अंकुर ने बताया कि उसकी मां ने पड़ोसी लखन को सालभर पहले 50 हजार रुपये उधार दिए थे, जिसे वह लौटा नहीं रहा था। 25 जनवरी को अंकुर अपने दो भाइयों रोहन और अंकित के साथ लखन के घर पैसे मांगने गया, तो उनका विवाद हो गया। इससे नाराज अंकुर ने लखन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मामले में अंकित अब भी फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...