सीतामढ़ी, अप्रैल 27 -- रीगा। थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी यूनुस की पत्नी रुबेदा खातून ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमे बताया है कि मेरा पुत्र शाहिद गांव में ही मुर्गा का फॉर्म चलाता है। खरीद बिक्री करता है। गांव के नागेश्वर शाह के पुत्र संजीव कुमार पिछले दिनों मुर्गा ले जाकर पैसा नहीं दिया। दोबारा उधार मांगने आने पर मेरा पुत्र इनकार गया। इसी बात पर संजीव कुमार मेरे पुत्र के ऊपर चाकू चला दिया। बचाने के लिए गांव के पप्पू राय, मिठू दास, भवन दास, हरेंद्र दास सभी दौड़ कर आया। संजीव कुमार ने पप्पू राय एवं हरेंद्र दास को भी चाकू मार कर घायल कर दिया। उसके बाद बिक्री के मुर्गा का पैसा काउंटर सेRs. 7 हजार ले लिया। सामान इधर-उधर फेंक दिया। शाहिद के माता रुबेदा खातून के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एवं घायलों ...