हरिद्वार, सितम्बर 7 -- एक व्यक्ति से मोटी रकम उधार लेकर न लौटाने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश के बाद सिडकुल थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अदालत में अर्जी देकर ग्राम डालूवाला मजबता निवासी विकास सिंह राठौर ने बताया कि 12 मार्च 2024 को ग्राम हजाराग्रंट निवासी छोटा अली ने पारिवारिक जरूरत का हवाला देकर उससे 1.20 लाख रुपये उधार लिए थे। तय हुआ था कि यह राशि वह 12 जुलाई 2024 तक लौटा देगा। विकास के अनुसार, जब तय समय पर रकम नहीं लौटाई गई तो उसने मांग की। जवाब में छोटा अली ने उसे एक चेक दिया, जो बाद में शमीम नामक व्यक्ति के खाते से जुड़ा निकला। विकास का आरोप है कि चेक पर छोटा अली ने फर्जी हस्ताक्षर किए थे। 18 नवंबर 2024 को सिडकुल थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था। उस दौरान आरोपी ने कुछ रकम लौटा...