मुरादाबाद, जनवरी 5 -- मुरादाबाद। नागफनी थाना पुलिस ने किसरौल निवासी नाजिम, उसके बड़े भाई मुनाजिर, दोस्त अनवार व शहजाद आलम समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। यह मुकदमा नागफनी निवासी मोबाइल शॉप संचालक तेहमुर आलम की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से लिखा गया है। तेहमुर का आरोप है कि नाजिम ने उससे कारोबार में घाटा बताकर 7.75 लाख रुपये उधार लिए और वापस मांगने पर अपने भाई और अन्य बदमाशों से उसके ऊपर हमला करा दिया। थाना नागफनी क्षेत्र निवासी तेहमुर आलम ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि वह नागपुनी थाने के सामने मोबाइल शॉप चलाता है। तेहमुर आलम ने बताया कि किसरौल निवासी नाजिम उनका ग्राहक है, जिसके कारण उससे पारिवारिक और घनिष्ट संबंध है। तेहमुर के अनुसार एक दिन नाजिम ने कहा कि मेरा कारोबार में ...