नोएडा, मई 8 -- दादरी। जारचा कोतवाली क्षेत्र के वीरपुरा गांव में एक दुकानदार के साथ मारपीट की गई। दुकानदार का आरोप है कि उधार दिए सामान के पैसे मांगने पर सगे भाइयों ने मारपीट की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरपुरा गांव में सुभाष सिंह परचून की दुकान चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार कपिल और राहुल ने करीब एक साल पहले दुकान से करीब 20 हजार रुपये का सामान उधार लिया था। काफी दिन बाद भी दोनों ने भुगतान नहीं किया। पीड़ित मंगलवार को अपने रुपये मांगने के लिए आरोपियों के घर गया था। इस दौरान दोनों भाइयों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज की और मारपीट कर धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...