गाज़ियाबाद, दिसम्बर 15 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी निवासी युवक द्वारा उधार दिए दस हजार रुपये वापस मांगने पर चाचा-भतीजे ने मारपीट की। पूजा कॉलोनी निवासी सुषमा राठी के पुत्र अंकुर ने पंचलोक गांव निवासी गोलू को कुछ समय पहले दस हजार रुपये उधार दिए थे। उन्होंने बताया कि पुत्र दस दिसंबर की शाम करीब चार बजे घर से अल्फा चौक की ओर जा रहा था। इस दौरान गोलू और उसके चाचा कार में मिले। पुत्र ने गोलू से उधार दिए गए रुपये वापस मांगे। आरोप है कि चाचा-भतीजे दोनों ने पुत्र के साथ मारपीट की। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। विरोध जताने पर गोलू ने पुत्र के पैर पर कार चढ़ा दी, जिससे पैर में चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...