रुद्रपुर, मई 25 -- किच्छा। उधारी के पैसे मांगने पर आरोपी ने उधार देने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दीपक पिर्यडन पुत्र एस पियर्डन निवासी बोरिंग गली वार्ड 14 किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने एक सप्ताह पूर्व ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति को 200 रुपये उधार दिए थे। आरोप है कि बीते शनिवार को जब दीपक अपने पैसे वापस मांगने गया तब उस व्यक्ति ने दीपक के साथ मारपीट की। जिसमें दीपक का दांत टूट गया और उसके छह सौ रुपये मौके पर गिर गए। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...