उरई, जनवरी 24 -- जालौन। उधार दिए पैसा मांगने पर युवक ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी मोहर सिंह पुत्र मोहर सिंह ने बताया कि गांव के जाकिर पुत्र जब्बार को कुछ पैसा उधार दिया था। शुक्रवार की शाम जब वह पैसा मांगने वापस लेने गया जाकिर नाराज हो गया और प्रार्थी को गाली गलौच करने लगा और बोला अगर तुमने रूपये मांगे तो जान से मार दूंगा। जब गाली गलौच करने से मना किया तो उसने सिर में कड़ा मारा जिससे सिर में चोट आ गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला गाली-गलौज व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...