शाहजहांपुर, मार्च 19 -- कांट। पड़ैचा स्थित पेट्रोल पंप पर कार में उधार डीजल डालने से मना करने पर सेल्समैनों से मारपीट की गई। पम्प के मालिक ने आरोपियों पर रुपये लूटने का आरोप भी लगाया है। मामले की तहरीर दी गयी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी गयी है। इलाके के ग्राम पड़ैचा स्थित बिजय किसान सेबा केंद्र पर स्थित पेट्रोल पम्प के मालिक विक्रांत मिश्रा ने रविवार रात तहरीर देते हुए बताया कि रविवार शाम आठ बजे उनके पम्प पर पड़ोस के गांव के कुछ लोग आए और कार में तीन हजार का डीजल भरने को कहा। तीन सौ रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर बाकी पैसे बाद में देने को बोला। इस पर सेल्समैन ने डीजल देने से मना कर दिया। इस बात पर आरोपी भड़क गए और सेल्समैन से मारपीट करने लगे। बचाने आये दूसरे सेल्समैन से भी मारपीट की गई। इस बीच आरोपियों ने अपने गांव से अन्य तमाम लोगों को भी बुला लि...