गोरखपुर, अक्टूबर 27 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के भड़सार साधन सहकारी समिति के सचिव और जगदीशपुर ग्राम पंचायत के प्रधानपति के बीच उधार खाद-बीज को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। भड़सार समिति के सचिव रवि प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि जगदीशपुर के प्रधानपति वशिष्ठ मुनि उर्फ गुड्डू उपाध्याय ने 25 बोरी डीएपी, 25 बोरी यूरिया और 25 बोरा बीज उधार देने की मांग की थी। जब सचिव ने भुगतान के बिना खाद-बीज देने से इंकार किया, तो प्रधानपति ने फोन पर गाली दी और कुछ देर बाद चार-पांच लोगों के साथ समिति पर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने सचिव से मारपीट की कोशिश की और सरकारी कागजात फाड़ दिए। सचिव किसी तरह भागकर जान बचाई। वहीं, प्रधानपति वशिष्ठ मुनि ने आरोप लगाया कि उन्होंने 26 बोरी डीएपी और 26 बोरी यू...