बिजनौर, अप्रैल 12 -- उधार के पैसे मंगाने के लिए अपनी नाबालिग बेटी को भेजने पर आरोपी ने नाबालिग को गाली गलौंज कर भगा दिया। जब वह स्वयं आरोपी के पास पैसे लेने और शिकायत करने गया तो उसने उसके साथ मारपीट की। थाना नगीना देहात रायपुर सादात के राशिद पुत्र बूंदू निवासी ने थाने में तहरीर में बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। वह अपने पड़ोसी शमीम पुत्र अज़ीज़ को अपना इकट्ठा किया कबाड़ बेचता है, जिसके चलते उसके कबाड़ के 15 सौ रुपए शमीम पर बकाया थे। बीते मंगलवार को उसने अपनी आठ वर्षीय पुत्री सनाया को 15 सौ रुपए लेने भेजे तो शमीम ने गाली गलौंज करते हुए बिना पैसे दिए उसे भगा दिया। सनाया ने यह बात उसे बताई और जब वह शमीम के पास इस संबंध में शिकायत करने और पैसे लेने गया तो उसके साथ गाली गलौंज और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच आरोपी के भाई मुकर्रम व फहीम भी आ ग...