हापुड़, दिसम्बर 28 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी तरन्नुम ने बताया कि उससे उसकी ननद कुछ माह पूर्व आवश्यकता होने पर 53 हजार रुपये उधार मांग कर ले गए। पीड़िता ने अब उससे रुपये मांगे तो आरोपी ननद ने उसके साथ गाली गलौज की। पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...