रामपुर, अक्टूबर 11 -- रुद्र बिलास चौकी क्षेत्र के गांव डिबडिबा निवासी जयंती यादव पत्नी किशन सिंह के अनुसार वह गांव में चाऊमीन की दुकान चलाती हैं। वह अपनी दुकान पर थीं। गांव निवासी एक युवक उनकी दुकान पर फास्ट फूड खाने आया। आरोप है कि उन्होंने युवक से फास्ट फूड के रुपये मांगे तो उसने रुपये देने से इन्कार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों की मदद से महिला को मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...