पीलीभीत, फरवरी 28 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला पूरनमल निवासी दीपक कुमार ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह मंडी समिति में आढ़त का कार्य करता है। 27 जनवरी 2020 को उससे दियोरिया कला क्षेत्र के ग्राम दियोराजपुर निवासी किसान शिव नरायन लाल को गुड़ क्रेशर लगाने और गन्ना खरीद करने के लिए बगैर ब्याज का 1.68 लाख रुपये छह माह के लिए उधार दिए थे। गुड़ तैयार होने पर आढ़त पर बेचने की बात तय हुई, लेकिन उसने क्रेशर से तैयार गुड़ कहीं और बेच दिया। छह माह का समय बीतने के बाद भी जब रुपये मांग को वह टालमटोल करने लगा। पंचायत होने के बाद शिव नरायन ने 18 हजार रुपये वापस किए। शेष रकम के लिए समय मांगा। शपथ पत्र भी लिखवाया, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने रुपये वापस नहीं किए। 22 जनवरी 2025 को आरोप आढ़त पर आया और समय आगे ब...