बिजनौर, दिसम्बर 14 -- क्षेत्र के गांव गौहावर जैत निवासी साजिद पुत्र मुन्ने को गांव निवासी पिता पुत्र सहित तीन ने मारपीट कर घायल कर दिया। शनिवार को गोहावर जीत निवासी साजिद पुत्र मुन्ने ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह बंटी पुत्र भारत सिंह पावर के पास अपने उधार के पैसे मांगने गया था। आरोप है कि बंटी, उसका पुत्र सौरव और नौकर परवेंद्र ने लाठी-डंडे से उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। उपचार के लिए घायल युवक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार तेवतिया का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...