सहारनपुर, अगस्त 14 -- उधार में दिए पैसे मांगने को लेकर हुई कहासुनी के बाद ग्रामीण को चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी सुनील ने बताया कि गांव डांडी थामना निवासी एक व्यक्ति ने उससे कुछ पैसे उधार लिए थे। बुधवार को वह अपने पैसे लेने गया था जहां पर उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि जब वह वापस लौट रहा था तो उक्त व्यक्ति ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए देवबंद स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...