मुरादाबाद, मई 12 -- उधार दी हुई 35 हजार रुपये की रकम मांगने पर एक व्यक्ति को मारपीट करके घायल कर दिया। मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिला रामपुर के थाना भोट के गांव सनईया सुक्सदर के रहने वाले आरिस पुत्र सलीम ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पिता 22 अप्रैल को बिलारी के एक रिश्तेदारी में आए थे। 24 अप्रैल को यासीन पुत्र छोटे को 35 हजार उधार दिए थे, जब वह उनके घर पर पैसा मांगने पहुंचे तो उनके पिता के साथ गाली-गलौज की गई। मना करने पर यासीन, मोमिन, मुकीम पुत्रगण छोटे, फुरकान, फैसल पुत्रगण मल्लुआ, आलम पुत्र शकील अहमद, छोटे आदि ने लाठी डंडों का धारदार हथियारों से हमला बोल दिया, जिससे उसके पिता के शरीर पर काफी चोटें आईं। अब आरोपी पिता को धमकी दे रहे हैं। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...