गाज़ियाबाद, जून 24 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में उधार दिए एक लाख रुपये मांगने पर दंपति समेत चार लोगों ने पीड़ित के घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। साथ ही दोबारा रकम मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। छज्जू क्वार्टर भाटिया मोड़ निवासी आजम पठान का कहना है कि थाना कोतवाली नगर, जिला बुलंदशहर के नरसल घाट निवासी नईम और उसकी पत्नी हिना उर्फ तबस्सुम तथा रुकसाना उर्फ छोटन ने करीब को साल पहले उनसे और उनके बड़े भाई मोहम्मद नाजिम से एक लाख रुपये उधार लिए थे। तीनों लोगों ने छह महीने के अंदर रकम लौटाने का वादा किया था। निर्धारित समयावधि बीतने पर उन्होंने नईम, हिना और रूकसाना से तगादा किया तो तीनों तरह-तरह के बहाने बनाकर उन्हें टरकाने लगे। दबाव डालने पर आरो...