फतेहपुर, अक्टूबर 27 -- फतेहपुर। शहर के पीरनपुर मोहल्ले में एक युवक को उधार न देने पर फायर करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का दुकानदार ने आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए जान माल की सुरक्षा संग आरोपितों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीरनपुर की चौक जाने वाले रास्ते पर मो.शाकिर परचून की दुकान रखकर जीवन यापन करते हैं। उन्होंने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि लंबे समय से वह दुकान चलाकर अपने व परिवार का भरण पोषण करते हैं। लेकिन मोहल्ले के ही एक दबंग युवक द्वारा दबंगई के बल पर दुकान से लगातार महंगी सिगरेट व अन्य सामग्री मंगाई जाती रही। बीते दिनों दुकान पर उनका पुत्र बैठा था। इसी बीच उक्त दंबग द्वारा मंगाए जाने वाले सामान के एवज में उसने पैसे की मांग की। जिस पर आग बबूला होकर गाली गलौच करने के साथ ही तमंचा लह...